गर्भपात कराने वाला नर्सिंग होम होगा सील: एसपी
बेतिया में एक किशोरी की गर्भपात के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कामिल गद्दी और गर्भपात कराने वाली नर्स कलामुन नेशा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई...
बेतिया। मुफस्सिल थाने के एक गांव में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी के गर्भपात के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत गर्भपात कराने में शामिल नर्स को जेल भेज दिया है। चार दिन पहले किशोरी की मौत हुई थी। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि दुष्कर्म के मुख्य आरोपी करनेमया गांव निवासी कामिल गद्दी व गर्भपात कराने वाली कलामुन नेशा को न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम को सील करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। मामले में तीन-चार लोगों की संलिप्ता की जानकारी मिली है। उनका सत्यापन किया जा रहा है। साक्ष्य मिलते ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इधर,एसपी ने कहा कि मामले में सिर्फ अभियुक्तों की गिरफ्तारी तक ही कार्रवाई नहीं थमेगी। इस साजिश में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी पद पर हो। यह जघन्य मामला है। ऐसे मामलों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। नर्सिंग होम संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। एसपी ने आईएमए से भी अनुरोध किया कि इस मामले में वे लोग आगे आए। जिससे लोगों की जान बच सके। उन्होंने कहा कि जितने भी अवैध नर्सिंग होम उसकी जांच होनी चाहिए। विदित हो कि चार माह पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ उसके ममेरे बहनोई दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी। नगर के एक निजी नर्सिंग होम में गर्भपात के बाद अत्यधिक रक्तश्राव के कारण चार दिन पहले किशोरी की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।