Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Arrest Two for Demanding Money for Home Guard Recruitment in Bihar

नौकरी के नाम पर रुपये ठगने में दो आरोपी धराए

बेतिया में होमगार्ड में बहाली के लिए पैसे मांगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार को एक वीडियो मिला जिसमें आरोपी पैसे मांग रहे थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 7 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी के नाम पर रुपये ठगने में दो आरोपी धराए

बेतिया। होमगार्ड में बहाली के लिए पैसा मांगने के वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर बानूछापर पुलिस ने दो लोगों को पुलिस की वर्दी समेत गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बानूछापर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संत कबीर रोड कृष्ण नगर कॉलोनी निवासी अखिलेश कुमार को उसके घर से वर्दी में निकलते वक्त गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर संत कबीर रोड निवासी आदर्श कुमार को पकड़ा गया। एफआईआर दर्ज कर दोनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामला यह है कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार को मंगलवार की दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला।

जिसमें कुछ लोग होम गार्ड में बहाली के नाम पर पैसे की मांग कुछ युवकों से कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने वीडियो का सत्यापन स्थानीय चौकीदार से करवाया तो मालूम चला कि वीडियो में दिख रहा युवक अखिलेश कुमार व आदर्श कुमार है। उसके बाद थानाध्यक्ष ने दारोगा दीपनारायण प्रसाद व जमादार धर्मेन्द्र सिंह के साथ मिलकर संतकबीर रोड कृष्ण नगर कॉलोनी निवासी अखिलेश कुमार के घर पर छापेमारी की तो उस वक्त वह वर्दी पहनकर घर से निकल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने उसे पूछताछ की तो उसने बताया कि अपराध नियंत्रण व सुधार संगठन में पुलिस की वर्दी में काम करना पड़ता है। अधिकारियों ने पहचान पत्र की मांग की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद अखिलेश की निशानदेही पर आदर्श कुमार के यहां छापेमारी कर उसे पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें