Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPolice Arrest Two Drug Traffickers with 1 Crore Charas from Nepal

एक करोड़ की चरस पकड़ी, महिला संग दो तस्कर धराए

सिकटा में पुलिस ने नेपाल से एक करोड़ की चरस लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों में नेपाल की सरिता देवी और भारतीय अफजल मियां शामिल हैं। पुलिस ने जयसिंहपुर गांव में छापेमारी कर 10.2...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 15 Nov 2024 09:58 PM
share Share

सिकटा (पश्चिम चंपारण)। नेपाल से एक करोड़ की चरस लेकर सिकटा थाने के जयसिंहपुर गांव जा रहे नेपाल की महिला समेत दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर शाम जयसिंहपुर के मिश्री टोला में पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों के पास से 10.2 किलो नेपाली चरस बरामद की। सिकटा थानाध्यक्ष राजरौशन ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के परसा जिले के पोखरिया थाना के देवरिया निचुटा गांव के भुवन राम की पत्नी सरिता देवी (42) और पूर्वी चम्पारण के दरपा थाने के पीपरा गांव वार्ड- 6 निवासी रहीम मियां के पुत्र अफजल मियां (50) शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ का सैंपल लेकर जयसिंहपुर गांव आनेवाले हैं। थानाध्यक्ष ने दारोगा मधु कुमारी, हवलदार महेन्द्र ठाकुर व अन्य के साथ जयसिंहपुर गांव में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान शिकारपुर गांव की तरफ से जयसिंहपुर गांव की ओर बाइक से महिला-पुरुष को आते देखा। बाइक पर एक झोला रखा था। तलाशी में वाटरप्रूफ प्लास्टिक में पैक 10.2 किलो चरस बरामद की गई। जब्त चरस का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए है। दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें