55600 के जाली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार
सिकटा (पश्चिम चंपारण), एक संवाददाता। सीमावर्ती कंगली थाना क्षेत्र के रेलवे हॉल्ट के नजदीक नेपाल
सिकटा (पश्चिम चंपारण)। सीमावर्ती कंगली थाना क्षेत्र के रेलवे हॉल्ट के नजदीक नेपाल जानेवाले रास्ते में शुक्रवार शाम 55,600 के भारतीय जाली नोटों के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर लवकुश कुमार सिंह (41) नेपाल के परसा जिले के वीरगंज थाना क्षेत्र के मुर्ली के राजनारायण सिंह का पुत्र है। थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि नेपाल की ओर से पैदल कंगली रेलवे हॉल्ट की तरफ आ रहे व्यक्ति को संदेह होने पर रोककर तलाशी ली गई। उसके पास से पांच सौ के सौ और दो सौ के 28 जाली नोट बरामद किये गये हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कंगली रेलवे हॉल्ट वाले रास्ते में पुलिस गश्ती पर थी। इसी दौरान रेलवे हॉल्ट से दो सौ मीटर उत्तर सीमा सड़क के नजदीक नेपाल जाने वाली सड़क पर नेपाल की ओर से संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। संदेह होने पर तलाशी के दौरान उसके पास से जाली नोट बरामद किये गये। पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को बताया कि मुझे कंगली हॉल्ट से ट्रेन पकड़कर रक्सौल जाना था। अलग-अलग दुकानों में जाली नोटों को खपाना था। पुलिस पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े शातिरों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।