डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर सुजीत सोनी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 किलो 635 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांजा बेच रहा है। तलाशी के दौरान गांजा...

बेतिया। नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक किलो 635 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग वार्ड 18 निवासी सुजीत सोनी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक किलो 635 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गांजा को वह अपने घर में छुपा कर रखा था। नगर थाना के दारोगा सैयद हसन शनिवार की दोपहर गश्ती में निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नौरंगाबाग का सुजीत सोनी चोरी चुपके गांजा बेच रहा है।सूचना पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में उसके घर पर छापेमारी की गई।पुलिस को देखकर वह घर में घुसने लगा।उसे रोक उसके घर की तलाशी ली गई तो पॉलिथीन में अलग-अलग जगह छुपा कर रखा गया गांजा बरामद किया गया।पुलिस ने गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर थाने लाई।जहा पूछताछ के बाद न्यायायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।