Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Arrest 10 Orchestrators for Exploiting Minors in Bihar

गिरफ्तार 10 ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भेजा गया जेल

बेतिया में 10 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है, जो नाबालिक लड़कियों को काम पर लगाते थे। एडीजी पटना और चंपारण रेंज के डीआईजी के आदेश पर छापेमारी की गई। इन पर पैसे का प्रलोभन देकर लड़कियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 22 Feb 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार 10 ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भेजा गया जेल

बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैरिया, नौतन व जगदीशपुर में लड़कियों से आर्केस्ट्रा में काम करवाने के मामले में गिरफ्तार किए गए 10 संचालकों को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को एडीजी पटना व चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के आदेश पर छापेमारी के दौरान की गयी थी। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल जाने वालों में पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज के गुरहा निवासी रवि रंजन चौबे, बैरिया के मांसादो पटखौली वार्ड-4 के मिथिलेश कुमार राव, नौतन के बैकुंठवा वार्ड-13 निवासी मुकेश कुमार, सोनपुर जिले के असोपुर के बंगाली वार्ड निवासी रजत कुमार, दक्षिण 24 परगना जिले के हेमनगर कुष्टा थाने पार गुमटी निवासी सुमन मंडल, पश्चिम बंगाल के बडाईपुर जिले के सोनारपुर थाने के कोलकता विद्यापुर वार्ड-4 निवासी अजय दास, जगदीशपुर के कठैया बिशनपुर वार्ड-2 निवासी सुभाष कुमार, धामू साह, बैरिया के लौकरिया वार्ड-10 के गेना साह व मझौलिया के अहवर शेख तिवारी, टोला के वार्ड 14 के राजेश कुमार उर्फ रवि शामिल हैं। इन पर पैसा का प्रलोभन देकर नेपाल व देश के दूसरे राज्यों से नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसला कर लाने, जबरन अश्लील डांस करवाने आदि आरोप हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें