गाजे- बाजे के साथ चस्पाया इश्तेहार
बेतिया में पुलिस ने पिन्नू और उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के खिलाफ इश्तेहार चस्पा किया। पिन्नू के होटल और स्कूल में भी ये इश्तेहार लगाए गए। मजदूर के अपहरण में पिन्नू द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल का लाइसेंस...
बेतिया। पुलिस शनिवार की सुबह में गाजे-बाजे के साथ पिन्नू के पावर हाउस चौक स्थित घर पहुंची थी। पिन्नू और उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के खिलाफ उसके घर पर इश्तेहार चस्पाया। पावर हाउस चौक पर पिन्नू के घर पर इस्तेहार चस्पा करने के बाद पुलिस पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि के निर्देशन में चल रहे जीडी गोयनका स्कूल पहुंची। यहां भी इश्तेहार चस्पा दिया गया। इसके बाद स्टेशन चौक स्थित पिन्नू के होटल पुष्पांजलि में इस्तेहार चस्पाया गया। इस दौरान एसडीपीओ विवेक दीप समेत तीन थाने की पुलिस मौजूद रही। पिस्टल का लाइसेंस होगा रद्द :
मजदूर के अपहरण में पिन्नू द्वारा इस्तेमाल किये गये पिस्टल का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। हालांकि पुलिस पिस्टल को बरामद ने के लिए प्रयासरत है। एसपी ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए पुलिस की ओर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि पिन्नू की पत्नी को लाइसेंस देने के लिए पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र कैसे दिया गया? एसपी ने यह भी कहा कि अनापत्ति प्रमाण किसने दिया इसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस पिस्टल बरामद करने में जुटी हुई है। हालांकि शाम तक सफलता नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।