मिड डे मील के संचालन में शिक्षकों की भूमिका अहम
योगापट्टी प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में शनिवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी नामित शिक्षकों की बैठक हुई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुणाल गौरव ने कहा कि मिड डे मील की जिम्मेदारी अब शिक्षकों को सौंपी गई...

योगापट्टी, एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड के बीआरसी कार्यालय परिसर में शनिवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रखंड के सभी नामित शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुणाल गौरव ने किया। मौके पर कहा कि पूरे जिले में योगापट्टी प्रखंड का ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया है। मिड डे मील प्रभारी के लिए नामित शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेवारी है। इसके संचालन में उनकी भूमिका अहम है। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर करने के उद्देश्य से विभाग ने यह निर्णय लिया है। अब स्कूलों में मिड डे मील की जिम्मेदारी हेडमास्टर के बजाय आप सभी शिक्षकों को सौंपी जा रही हैं।
नई व्यवस्था के तहत पायलट स्कूलों में मिड डे मील की निगरानी और प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रभारी शिक्षक को दी गई है। प्रभारी शिक्षक स्कूल शुरू होने के एक घंटे बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति का फोटोग्राफ लेंगे और उसी के अनुसार रसोइयों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। साथ ही भोजन की गुणवत्ता और वितरण की निगरानी भी करेंगे। इस व्यवस्था की एक महीने तक समीक्षा की जाएगी। प्रोजेक्ट सफल रहने पर राज्यभर में इसे लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 13 मई से की जा रही है, जो 16 जून तक चलेगा। बीएओ रूपलाल मंडल ने कहा कि प्रधानाध्यापकों को प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। मिड डे मील की जिम्मेदारी निभाने के कारण उनका फोकस पढ़ाई-लिखाई और स्कूल प्रबंधन से हट जाता है। ऐसे में यह कदम उठाया गया है ताकि प्रधानाध्यापक पूरी तरह से शैक्षणिक गतिविधियों पर केंद्रित रह सकें। मौके पर प्रखंड मध्यान भोजन पदाधिकारी रविरंजन कुमार, शिक्षक जितेन्द्र महतो, अली शेर मोहम्मद, आशुतोष श्रीवास्तव, विनोद राउत प्रहलाद पंडित, किशोरी राम, शिक्षिका रीना कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।