पैक्स चुनाव : नरकटियागंज में 60 % मतदान
नरकटियागंज प्रखंड के 19 पैक्सों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। कुल 39,912 वोटरों में से 24,776 ने मतदान किया, जिससे 60.08% मतदान हुआ। शिकारपुर में बाहरी वोटरों को लेकर कुछ नाराजगी थी, लेकिन प्रशासन...
नरकटियागंज। नरकटियागंज प्रखंड के 19 पैक्सों में चुनाव शांतिपूर्णं सम्पन्न हो गई है। यहां कुल 39,912 वोटरों में से 24,776 ने मतदान में भाग लिया और यहां 60. 08 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि शिकारपुर में बाहरी वोटर को लेकर वहां के एक उम्मीदवार के समर्थकों ने नाराजगी जतायी थी। लेकिन, मौके पर पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया और वहां शांतिपूर्णं वोटिंग हुआ। वोटिंग को लेकर सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहंुच गए थे। दोपहर तीन बजे तक कुल मतदाता 39,912 में से 22,198 ने मतदान कर लिया था। उस समय तक करीब 58 प्रतिशत वोट पड़ गये थे। मतदान खत्म होने के निर्धारित समय साढ़े चार बाजे था। लेकिन भभटा में शाम साढ़े पांच बजे तक मतदाताओं ने बूथों पर मतदान किया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी 67 बूथों पर मतदान शांतिपूर्णं सम्पन्न हो गया है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे। मतगणना 27 नवंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित विवाह भवन में बज्र गृह बनाया गया है। मगणना को लेकर सुरक्षा के पर्यापत इंतजाम किये गये हैं।
एसपी ने संतपुर पहुंच कर चुनाव का लिया जायजा:
नौतन। प्रखंडों के 14 पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। मतदान के लिए बनाए गए 57 बूथों पर दडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। मंगलवार को प्रखंड के पश्चिमी नौतन, पूर्वी नौतन, बरदाहा, श्यामपुर कोतराहां, मंगलपुर गुदरिया, मंगलपुर कला, शिवराजपुर, डबरिया, बैकुन्ठवा, जमुनिया, झखरा, पकड़िया, खड्डा, धुमनगर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कराया गया है। जबकि जगदीशपुर व भगवानपुर पंचायत में प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वहीं तीन पंचायत में चुनाव रुका हुआ है। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी की व्यवस्था की गई थी। मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का काफिला लगातार दौरा कर रहा था। शान्तिपूर्ण माहौल में करीब 60% मतदान के साथ पैक्स चुनाव की वोटिंग सम्पन्न हो गई है। कुल 34,832 में से 20,896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।