क्लोन स्पेशल का परिचालन बंद होने से रेलयात्रियों में नाराजगी
नरकटियागंज जंक्शन पर सैकड़ों यात्री सप्तक्रांति क्लोन स्पेशल ट्रेन के लिए पहुंचे, लेकिन ट्रेन नहीं मिली। यात्रियों को जानकारी मिली कि ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है। यात्रियों ने नाराजगी जताई,...
नरकटियागंज। सप्तक्रांति क्लोन स्पेशल ट्रेन 05283 में सवार होने के लिए शुक्रवार को सैकड़ों यात्री नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचे लेकिन उन्हें ट्रेन नहीं मिली। यहां पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी हुई कि क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद हो गया है। इस पर कई रेल यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल, करीब छह महीने पहले नरकटियागंज जंक्शन होकर मुजफ्फरपुर व आनंद विहार के बीच सप्तक्रांति क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। शुरुआत में यह ट्रेन प्रतिदिन चलती थी लेकिन दिसंबर 2024 में इसे सप्ताह में दो दिन कर दिया गया। इसके मुताबिक मंगलवार व शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से तथा बुधवार व शनिवार को आनंद विहार से खुलने लगी। किंतु शुक्रवार को इस ट्रेन की मुजफ्फरपुर से रवानगी नहीं हुई। रेल यात्री परमेश्वर भक्त, बिंदेश्वरी साह,प्रदीप कुमार,रमेश पासवान ने बताया कि क्लोन स्पेशल ट्रेन में जेनरल बोगी अधिक होने से प्रवासी व सामान्य यात्रियों की यात्रा काफी सुखद हो रही थी किंतु अब उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि क्लोन स्पेशल ट्रेन में स्लीपर व जनरल बोगी अधिक संख्या में होता था। ऐसे में वे आराम से अपनी यात्रा पूरी करते थे। इस बाबत स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि क्लोन ट्रेन के रद्द होने की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सूचना के मुताबिक शुक्रवार को उक्त ट्रेन को आना चाहिए। वहीं समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त ट्रेन का परिचालन सोनपुर मंडल द्वारा किया जाता है। ऐसे में वहीं से ट्रेन के चलने आदि की जानकारी मिलेगी। हालांकि बहुत कोशिश करने के बाद भी सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों से बात नहीं हो पायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।