स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को परहेज
नरकटियागंज जंक्शन से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, लेकिन यात्री इनसे यात्रा करने से बच रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में 10 से 20 घंटे की देरी हो रही है और कुछ...
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन होकर आनंद विहार के लिए करीब आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है किंतु अधिकांश यात्री स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। रेल यात्री केशव सिंह समेत नवल विश्वास,मुकेश कुमार,सुनील सोनी आदि ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन काफी देरी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह ठीक है कि उस ट्रेन में भीड़ नहीं हो रही है किंतु उसका परिचालन 10 से 20 घंटे की देरी से हो रही है। वह ट्रेन कभी कभार ऐसे स्टेशन पर रुक जाती है,जहां खाने पीने का कोई सामान नहीं मिलता है। अधिकांश स्पेशल ट्रेनों में पैंटी कार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में एक तरह से स्पेशल ट्रेनों का देरी से चलना और ऊपर से कई प्रकार की मुश्किलों से यात्री परेशान हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।