वाल्मीकिनगर जाने में 15 की जगह देने पड़ रहे 130 रुपये
नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों का बजट प्रभावित हुआ है। यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करने पर कई गुना अधिक खर्च करना पड़ रहा है। मरीज, बुजुर्ग और महिलाओं की...
नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों का बजट बिगड़ गया है। इसके कारण छोटे से लेकर बड़े स्टेशनों के रेल यात्री परेशान हैं। ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को आवागमन पर चौगुने से अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वाल्मीकिनगर के दीपराज महतो समेत सुनील कुमार, प्रेमा देवी आदि ने बताया कि नरकटियागंज से पैसेंजर ट्रेन से वाल्मीकिनगर जाने पर महज 15 रुपए का टिकट लगता था किंतु अब सड़क मार्ग से जाने पर 130 रुपए खर्च हो रहा है। नरकटियागंज से बगहा तक के पैसेंजर ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपए है किंतु ट्रेनों के बंद होने के कारण नरकटियागंज से चमुआ के लिए 20 रुपए, रामनगर के लिए 40 रुपए,भैरोगंज के लिए 70 रुपए और बगहा के लिए 120 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वह भी इस भीषण गर्मी में टेंपो में बोरे की तरह ठूंसकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। खरपोखरा के लिए सीधे टेंपो की सुविधा नहीं होने से और परेशानी हो रही है। मरीज,बुजुर्ग व महिलाओं की बढ़ी परेशानी : गोरखपुर रेलखंड के पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से आम लोगों के साथ साथ मरीज, बुजुर्ग व महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। उनका कहना है कि इस रेलखंड पर सिर्फ सप्तक्रांति व अवध एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ रह रही है। ऐसे में इन ट्रेनों में मरीज,बुजुर्ग व महिलाओं का घुस पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं यह दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे स्टेशनों पर ठहराव नहीं है। यात्रियों का कहना है कि गोरखपुर कैंट से निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में पिपराइच तक आराम से ट्रेनों का परिचालन हो सकता है लेकिन एक पखवाड़े से अधिक समय तक ट्रेनों को रद्द कर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। जल्द से जल्द गाड़ियों को बहाल किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।