Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPassenger Train Canceled Between Narkatiaganj and Gorakhpur Commuters Face Inconvenience

गोरखपुर रेलखंड पर रद्द हुई एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

नरकटियागंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। यह रद्दीकरण 6 दिनों के लिए है, जिससे यात्रियों को इलाज और मार्केटिंग के लिए गोरखपुर जाने में परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर रेलखंड पर रद्द हुई एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज जंक्शन व गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। नरकटियागंज जंक्शन व गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली महज चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में से एक जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने पर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यह ट्रेनें 6 दिनों के लिए रद्द की गई है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर निर्गत एक पत्र में बताया गया है कि गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज आने वाली 55098 पैसेंजर ट्रेन 28 फरवरी तक रद्द की गई है। वहीं नरकटियागंज जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक जाने वाली 55097 पैसेंजर ट्रेन 01 मार्च तक रद्द की गई है। यह ट्रेन नरकटियागंज जंक्शन से सुबह में खुलने वाली तथा गोरखपुर से देर रात्रि में नरकटियागंज आती है।

आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि यहां के अधिकांश लोग इलाज कराने समेत मार्केटिंग आदि कार्यों के लिए गोरखपुर जाते हैं किंतु सुबह वाली पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इससे खासकर छोटे स्टेशनों के रेल यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। इस रेल खंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर नहीं होता है। वहीं रात्रि वाली पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने से सभी काम निबटाकर लौटने वाले लोगों को पूरी रात गोरखपुर में गुजारनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें