Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPassenger Scammed at Narkatiaganj Junction Thieves Disappear with Valuables
कश्मीर से लौट रहे युवक को झांसा देकर सामान किया गायब
नरकटियागंज जंक्शन पर कश्मीर से लौट रहे यात्री सलाउद्दीन आलम के साथ ठगी हुई। यात्रा के दौरान एक महिला और दो अन्य ने उसे पानी लाने के लिए भेजा और लौटने पर उसका सामान चुरा लिया। पीड़ित के पास 13 हजार...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 5 Nov 2024 10:42 PM
Share
नरकटियागंज। कश्मीर से कमाकर लौट रहे रेल यात्री से नरकटियागंज जंक्शन पर ठगी की गई है। पीड़ित शिकारपुर थाना के केहुनिया गांव निवासी शफी मियां के 25 वर्षीय पुत्र सलाउद्दीन आलम है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि बगहा से ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला, युवक और एक छोटे बच्चे से उसकी बातचीत शुरू हुई। नरकटियागंज जंक्शन पर उतरने के बाद उन लोगों ने उसे पानी बोतल एवं ठंडा लेने के लिए भेज दिया। लौटकर आने के बाद वे तीनों व उसका सामान लेकर गायब हो गए थे। इसमें 13 हजार रुपए का मोबाइल समेत कपड़ा, अखरोट एवं सामान से भरा बैग था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।