Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPassenger Discontent at Narkatiaganj Junction Over Inadequate Shelter Facilities

यात्री शेड की कमी से रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी

नरकटियागंज जंक्शन पर यात्री शेड की लंबाई में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छोटे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, लेकिन नरकटियागंज जंक्शन पर शेड की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 16 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

नरकटियागंज। आमान परिवर्तन के बाद भी नरकटियागंज जंक्शन पर यात्री शेड की लंबाई में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस पर अनेक रेल यात्रियों ने हैरानी जताई है। यात्रियों का कहना है कि इस रेलखंड के छोटे छोटे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं किंतु नरकटियागंज जंक्शन पर खासकर यात्री शेड में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेल यात्री अजय कुमार,मुकेश रौशन,दीपा देवी आदि ने बताया कि एक दशक से अधिक समय से नरकटियागंज जंक्शन होकर बड़ी लाइन की ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इस क्रम में 24 बोगी वाली ट्रेनें भी इस रेलखंड होकर परिचालित हो रही हैं। जबकि यात्री शेड छोटी लाइन के समय वाले ही हैं। इस मामले में खासकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन और चार का हाल तो काफी बुरा है। इस प्लेटफॉर्म पर एक छोटा सा शेड है। जबकि डाउन दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें इसी प्लेटफॉर्म से होकर गुजरती हैं। ऐसे में ठंडी और गर्मी के समय रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें