क्लोन स्पेशल रद्द होने से सप्तक्रांति में उमड़ी भीड़
नरकटियागंज में मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने के बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। यात्रियों ने बोगी का गेट बंद...
नरकटियागंज। मुजफ्फरपुर व आनंद विहार के बीच परिचालित क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के सप्ताह में पांच दिन रद्द करने के बाद सप्तक्रांति व सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी में यात्रियों की मारामारी काफी बढ़ गई है। इसको लेकर सप्तक्रांति ट्रेन में यात्रियों को चढ़ाने को लेकर रेल पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, सप्तक्रांति ट्रेन की पीछे वाली जेनरल बोगी में यात्रियों की अधिक भीड़ के कारण ट्रेन में अंदर सवार लोगों ने बोगी का गेट भीतर से बंद कर दिया था। इसके कारण नरकटियागंज जंक्शन पर उक्त ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री बोगी का गेट बंद होने के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे थे। इसको लेकर जंक्शन पर हल्ला मचने लगा। हो हल्ला सुनकर रेल पुलिस के जवान वहां पहुंचे और बड़ी मुश्किल से बोगी का गेट खुलवाया। भीड़ रहने से चार- पांच यात्री ही सप्तक्रांति में चढ़ पाए। रेल यात्री शंभू राउत,बिहारी राम,आनंद कुमार,मुकेश यादव ने बताया कि उन्होंने टिकट लिया है किंतु ट्रेन में नहीं चढ़ सके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।