Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPACS Elections Over 220 Nominations Filed in Narkatiaganj Pipedrasi and Nautan

नरकटियागंज में अंतिम दिन 40 ने भरे नामांकन के पर्चे

नरकटियागंज में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 40 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए और 122 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भरे गए। पिपरासी में चार और नौतन में 16 अभ्यार्थियों ने नामांकन किया। चुनाव 26 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 14 Nov 2024 12:25 AM
share Share

नरकटियागंज। पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 40 नामांकन पड़े। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 122 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि नरकटियागंज में पैक्स चुनाव प्रथम चरण में 26 नवंबर को होना है। नामांकन की आखिरी तिथि 13 नवंबर तक ही थी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 11 नवंबर को 8 उम्मीदवारों ने , दूसरे दिन 12 नवंबर को 37 एवं तीसरे एवं आखिरी दिन 13 नवंबर को 40 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए कूल 85 नामांकन पड़े हैं। जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 220 नामांकन पड़े हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 14 से 16 नवंबर तक स्क्रुटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 19 नवंबर निर्धारित है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 22 पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए कूल 75 बूथ बनाए गए हैं।

पिपरासी में अध्यक्ष पद पर तीन व सदस्य पद पर एक हुआ नामांकन

पिपरासी। स्थानीय प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को पहले दिन चार नामांकन पत्र दाखिल हुआ। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ओम राजपूत ने बताया कि तीन अध्यक्ष पद पर जिसमें सेमरा लबेदहा से मोतीलाल कुशवाहा, पिपरासी से पूजा देवी व डुमरी मुडाडीह से विनोद प्रजापति और एक सदस्य पद से राजेन्द्र राम का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुवार व शनिवार को नामांकन होगा। मौके पर सीओ शिवम् कुमार, बीईओ उमेश कुमार, काउंटर पर लिपिक मनोज यादव, अंचल नाजीर राजीव श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक उतम देवनाथ मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा में पुलिस तैनात रही।

नौतन में 16 ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

नौतन। पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 16 अभ्यार्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पत्र दाखिल किया। बुधवार को प्रशासनिक चाक चौकसी के बीच नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई।दाखिल किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अजीत कुमार झा व थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा लगातार निगरानी रखी गई। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पश्चिमी नौतन पंचायत से शांतनु कुमार राय, राजू सिंह, प्रमोद मुखिया,खड्ढा से रौशन जहां, मुन्ना खा, धुमनगर से हरिश्चंद्र प्रसाद, मंगलपुर कला से संदीप पांडेय सहित 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है । सभी नामांकन पत्रो की समीक्षा 14 से 16 नवंबर तक की जाएगी । नामांकन को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही जिस को लेकर पुरी चौकसी बरती गई। प्रखंड के सभी पंचायतों से कुल 70 अभ्यार्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है । शान्ति पूर्ण माहौल में नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें