चनपटिया में चुनाव की तैयारी पूरी
चनपटिया में 29 नवंबर को पैक्स चुनाव होने जा रहे हैं। प्रशासन चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि चुनाव स्वच्छ और निष्पक्ष होगा। हर मतदान...
चनपटिया/कुमारबाग। चनपटिया प्रखंड में पैक्स चुनाव 29 नवंबर को होना है। मतदान के अब महज चंद दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। चनपटिया के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है। चुनाव पूरी तरह स्वच्छ और निष्पक्ष होगा। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इधर, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण चौपाल पर चुनावी चर्चाएं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।