मझौलिया में सड़क के लिए नाराजगी
परसा पंचायत के वार्ड नम्बर 6,7,8 के ग्रामीणों ने रोड़ नही तो वोट नही का बैनर लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद अभी तक जितने भी नेता और विधायक आये सिर्फ और सिर्फ वादा...
परसा पंचायत के वार्ड नम्बर 6,7,8 के ग्रामीणों ने रोड़ नही तो वोट नही का बैनर लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद अभी तक जितने भी नेता और विधायक आये सिर्फ और सिर्फ वादा किया आश्वाशन दिया पर कोई विकास नही किया। जिसको लेकर हम सभी 17 सौ वोटर वोट का बहिष्कार करते है,हम सभी किसी को वोट नही देंगे अगर कोई भी नेता और विधायक हमारे यहां वोट मांगने आये हम सभी उनको गांव से बाहर निकाल भगायेंगे, ग्रामीणों में सड़क को लेकर काफी रोष है, ग्रामीणों ने बताया कि 15 साल रेणु देवी विधायक रहीं। पांच साल मदनमोहन तिवारी भी विधायक रहें और अभी लगातार संजय जयसवाल सांसद है लेकिन ये सभी लोग सिर्फ और सिर्फ वादे किये लेकिन विकास कुछ नही हुआ, ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी 17 सौ वोटर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, किसी की तबियत खराब होती है तो सड़क इतना खराब है जिसको तय कर के मझौलिया और सुगौली अस्पताल ले जाने में 2 से 3 घण्टा लगता है,जिससे मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।