63 फीसदी स्कूलों ने ज्ञानपीठ पोर्टल पर डाटा नहीं किया शेयर
बेतिया में 442 प्रस्वीकृत निजी स्कूलों में से केवल 278 स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों का विवरण साझा किया है। आरटीई के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 20...
बेतिया। जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त 63 प्रतिशत निजी स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों का डिटेल शेयर नहीं किया है। जिले के 442 प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में मात्र 278 स्कूलों ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों का डिटेल साझा किया है। जबकि जिले के निजी स्कूलों के लिए आरटीई के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी है। ऐसे में अभीभावकों और शिक्षा विभाग के सामने भी असमंजस की स्थिति आ गई है। डाटा नहीं होने के कारण पता नहीं चल पा रहा है कि किस विद्यालय में कुल कितनी सीटें हैं और उसमें 25 फ़ीसदी के हिसाब से एक विद्यालय में कितना नामांकन हो पाएगा। गौरतलब हो कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों की पहली कक्षा में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग श्रेणी के छात्रों के नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों को 20 जनवरी तक सीटों का डिटेल ज्ञानदीप पोर्टल पर अपडेट कराने का निर्देश दिया है। जिन निजी स्कूलों की ओर से निर्धारित अवधि तक ज्ञानदीप पोर्टल पर डिटेल साझा नहीं किया जाएगा। वैसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। पंजीकृत आवेदन के आधार पर सत्यापित छात्रों को स्कूल का आवंटन 15 फरवरी को होगा। वहीं 16 से 28 फरवरी के बीच आवंटित किए गए स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।