ऑर्थोेपेडिक वार्ड में तीन दिनों से डॉक्टर नहीं
बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात चिकित्सक अस्पताल के...
बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात चिकित्सक अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड में पिछले तीन दिनों से किसी चिकित्सक ने राउंड नहीं लगाया है। इस वार्ड में दुर्घटना व मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी एक दर्जन मरीज दर्द से कराह रहे है। सोमवार की दोपहर चार बजे तक कोई भी चिकित्सक मरीज को देखने के लिए नहीं आया है।
वार्ड में तैनात नर्सिंग ऑफिसर को मरीज के परिजनों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है। मझौलिया के पुरुषोतमपुर के रहने वाले रामजनत राउत (60)शुक्रवार से भर्ती है। वे मारपीट में घायल हो गए थे। उनका हाथ टूटा है और सर भी फटा है। वे दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह से सोमवार की दोपहर तक कोई चिकित्सक वार्ड में राउंड लगाने नहीं आया है।अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर शिकायत करने पर नीचे जाते है और वापस आकर कहते है कि वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी है। शीघ्र ही चिकित्सक आएंगे और आपलोगों का इलाज होगा। लेकिन ना तो कोई चिकित्सक आ रहे है ना ही कोई वरीय पदाधिकारी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था होगी यह हमने सपने में भी नहीं सोचा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।