गर्भवती नव विवाहिता की हत्या
जगदीशपुर के कठैया विशुनपुरा गांव में नवविवाहिता बबीता कुमारी (23) की हत्या गला दबाकर की गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या की। बबीता की शादी 11 मार्च 2024 को हुई थी, और शादी के बाद पता...
बेतिया/जगदीशपुर। जगदीशपुर के कठैया विशुनपुरा गांव में नवविवाहिता बबीता कुमारी ( 23) की हत्या गला दबाकर दी गई। घटना शुक्रवार की रात आठ बजे की है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह बताया कि शुक्रवार देर रात रामप्रवेश महतो कि पत्नी बबिता देवी (23) की हत्या करने की सूचना पर दारोगा प्रीति साहनी को मौके पर भेजा गया। मृतका का शव घर से बरामद हुआ। बबीता के गले पर निशान थे। उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या ससुराल वालों ने कर दी है। शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। बबिता के ससुर भागीरथ महतो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। बेतिया पावर हाउस चौक के स्व. ब्रह्मदेव महतो की बेटी बबिता कि शादी कठैया विशुनपुरा के रामप्रवेश महतो से 11 मार्च 2024 को हुई थी। उसके भाई जीतन कुमार ने बताया कि शादी के बाद मालूम चला कि रामप्रवेश का किसी महिला से प्रेम- प्रसंग है। दस दिन पहले बबीता को बुलाकर उसका पति अपने घर ले गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।