एक दिसंबर से नए टाइम से चलेंगे सरकारी विद्यालय
बेतिया में शिक्षा विभाग ने एक दिसंबर से नए स्कूल टाइम टेबल के लागू होने का आदेश जारी किया है। सभी विद्यालयों में बच्चों का सुबह 9:30 बजे गेट अप, पोशाक और बाल की जांच होगी। कक्षा एक से आठ तक बैगलेस...
बेतिया, बेतिया कार्यालय। शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में चल रहे स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है जो एक दिसंबर से लागू हो जाएगा। एक दिसंबर से बच्चे नये टाइम टेबल और रूटिंग के मुताबिक विद्यालय में आएंगे। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि विभागीय आदेश द्वारा राज्य के सभी विद्यालयों जिसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय सहित के लिए समयावधि निर्धारित किया गया था। आंशिक संशोधन किया गया है। एक दिसंबर से राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय सहित मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सुबह 9.30 बजे बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना यथा निर्धारित, बिहार गीत आदि कराएंगे। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी। असेम्बली में सभी शिक्षक, शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक दिन राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से समापन करायेंगे। इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।संस्कृत बोर्ड के अन्तर्गत विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी इस मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे।
सेंटप परीक्षा होने पर भी नहीं होगी समान्य कक्षा स्थगित:
सामान्य उच्च विद्यालय में देखा जाता है कि मैट्रिक अथवा इंटर की सेंटर परीक्षा होने पर कक्षा कम होने पर सामान्य कक्षा स्थगित हो जाती है। लेकिन नए रूटीन में ऐसा नहीं होगा। अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य चलते रहेगा। प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य, पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित करेंगे। एक ही साथ सभी वर्गों के लिए एक विधा गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं करेंगे।
कक्षा एक से आठ तक होगा बैगलेस सुरक्षित शनिवार:
शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि होगी। निर्धारित बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 1 से 8 तक के लिए जारी रहेगी। मध्यांतर तक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा। भोजनावकाश या मध्यान्तर के बाद बाल संसद, सभा, खेलकूद, सृजनात्मक गतिविधि, अभिभावको के साथ बैठक महीने में एक शनिवार को आयोजित की जायेगी। जिस माह में पाचवा शनिवार आएगा उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा एवं समीक्षा करते हुए शिक्षकों द्वारा आकलन मूल्यांकन किया जायेगा।
कमजोर बच्चो को आगे के पंक्ति में बैठाया जायेगा:
सभी वर्ग शिक्षक कक्षा में अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों को आगे की पंक्तियों में अनिवार्य रूप से बैठाया जायेगा। यदि कमजोर बच्चे नहीं हैं तभी अन्य बच्चे आगे की पंक्ति में बैठेंगे। सामान्य विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में छात्र एवं छात्राएं एक साथ बैठेंगे। छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग वर्ग सेक्शन का संचालन नहीं किया जायेगा।शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर प्रधानाध्यापक रूटीन बनाना सुनिश्चित करेंगे।
विद्यालय की साफ सफाई का प्रधानाध्यापक करेंगे निरीक्षण:
प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वर्गकक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि की साफ-सफाई के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी। इसके अलावे निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी। प्रत्येक दिन छात्र- छात्राओं को गृह कार्य देना एवं अगले दिन उसकी जांच करना प्रत्येक शिक्षक का दायित्व होगा।
प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों की समय-सारणी
9.30 विद्यालय शुरू होने का समय
9.30 -10.00 प्रार्थना आदि
10.00 -10.40 पहली घंटी
10.40 -11.20 दूसरी घंटी
11.20 -12.00 तीसरी घंटी
12.00 -12.40 मध्याह्न भोजन एवं मध्यांत्तर
12.40 -1.20 चौथी घंटी
1.20 -2.00 पांचवी घंटी
2.00 -2.40 छठवी घंटी
2.40 -3.20 सातवी घंटी
3.20 -4.00 आठवी घंटी
शाम 4.00 बजे छुट्टी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।