गंडक पार में डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा से लोगों में खुशी
ठकराहा गंडक पार में डिग्री कॉलेज की स्थापना की घोषणा से क्षेत्र के गरीब और कमजोर परिवारों के छात्रों में खुशी है। अब छात्रों को महज दो साल में स्नातक की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। इससे यूपी की सीमाओं...
ठकराहा गंडक पार में डिग्री कॉलेज बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा से लोगों में खुशी है। गंडक पार के गरीब व कमजोर परिवारों के छात्रों में अब महज दो साल के भीतर उड़ान को फंख लग जाएंगे। डिग्री कॉलेज खुलने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के इच्छुक छात्रों की स्नातक की पढ़ाई घर से पूरी हो सकेगी। उच्च शिक्षा की सुविधा हो जाने से गंडक पार के ठकराहा, भितहा, मधुबनी व पिपरासी प्रखंड के छात्रों को विशेष फायदा संग सीमावर्ती यूपी के छात्र-छात्राओं की स्नातक की पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। गंडकपार के क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के अभाव में गरीब व कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राएं इंटर की पढ़ाई के बाद आर्थिक तंगी व दूर यूपी में जाने की दूरी के चलते पढ़ाई छोड़ ड्रॉप आउट का दंश झेलते हैं। परिवार की आर्थिक तंगी के चलते आर्थिक रूप से कमजोर छात्र- छत्राएं न चाहते हुए स्नातक या उच्च शिक्षा की पठन- पाठन से महरुम होते आ रहे हैं। वहीं सामान्य व संपन्न परिवारों के छात्र छात्रा उत्तर प्रदेश के कॉलेजों पर निर्भर होकर डिग्री या उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि गंडक क्षेत्र के प्रखंडों की सीमावर्ती यूपी के तमकुही, दूदही, पडरौना,खड्डा क्षेत्रों में सम्बद्धता प्राप्त डिग्री में अधिक शुल्क लगता है। क्षेत्र में डिग्री कॉलेज नही होने की दंश ब्यां करते छोटेलाल यादव बताते हैं कि डिग्री कॉलेज के अभाव में बच्चों की इंटर के बाद आगे की पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं हुए। इसी तरह की समस्या से रतन मलाह,ध्रुप पटेल और बालदेव निषाद समेत क्षेत्र के तमामों परिवारों की दंश बनके रह गई। मैनेजर यादव कहते है बड़ी चुनौती बच्चियों की स्नातक की पढ़ाई को लेकर बनी रहती हैं। आर्थिक कमी के चलते इंटर के बाद पठन पाठन ड्रॉप आउट करने में लड़कियों की भारी संख्या है। डिग्री कॉलेज मांग संघर्ष समिति अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी का कहना है कि गंडक नदी पर ठकराहा पटजिरवा के बीच पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर संचर्ष के दौरान बच्चों की डिग्री व तकनीकी की पढ़ाई को लेकर हर दिन उनके सामने चुनौती बनी रही। कर्ज व मित्रों के सहयोग से बच्चों को पढ़ा लिया, लेकिन मन में उसी समय निश्चय कर लिया कि अब आर्थिक तंगी में बच्चों की स्नातक की पढ़ाई पूरी हो सके इसके लिए नीति तैयार कर क्षेत्र की जनता की सहयोग व जिलाधिकारी की इस क्षेत्र के प्रति साकारात्मक विचारधिरा के बदौलत सरकार से अपनी मांगे रखी। अध्यक्ष ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गंडक पार में डिग्री कॉलेज खुलना उच्च शिक्षा की विकास में उड़ान साबित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।