Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNepal Car Hits Biker and Pedestrian in Valmikinagar One Dead

दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी

वाल्मीकीनगर में गंडक बराज के 13 नंबर फाटक पर नेपाल से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार सूरज बिन को ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल सूरज को इलाज के लिए नेपाल भेजा गया। एक राहगीर रामवृक्ष राम को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 10 Nov 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकिनगर। गंडक बराज के 13 नंबर फाटक पर नेपाल की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार रॉन्ग साइड फुटपाथ पर चढ़ गई। और नेपाल की तरफ वाल्मीकि नगर से बाजार करके बाइक से अपने घर जा रहे एक युवक को ठोकर मार दिया। युवक की पहचान सूरज बिन ग्राम मलाही टोला गांव बनकटी नेपाल के रूप में की गई है। ठोकर इतना जबरदस्त था, कि बाइक और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची वाल्मीकि नगर पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के उपरांत घायल युवक को परिजनों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए नेपाल के भैरहवा स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का उपचार जारी है। इस घटना की पुष्टि नेपाल एपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूर्ण बहादुर थापा ने की है। दूसरी तरफ कार और बाइक की ठोकर के बीच में एक राहगीर को भी ठोकर लगी। जिसकी पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक स्थित कास्ट भंडार निवासी रामवृक्ष राम (55) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रामवृक्ष राम को भी अनियंत्रित कार से तेज ठोकर लगने के बाद वह गंडक नदी में जा गिरा। घर वालों द्वारा उसकी काफी खोज-बीन की गई। किंतु कुछ अता- पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह गंडक नदी में मछुआरों द्वारा शव दिखने पर इसकी सूचना पर वाल्मीकि नगर थाने को दी। सुचना पर पहुंची वाल्मीकि नगर पुलिस की उपस्थिति में 13 नंबर फाटक के समीप से मृत रामबृक्ष का शव पानी से निकाला गया।और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।इस बाबत मृतक रामवृक्ष राम के पुत्र धर्मेंद्र राम और जितेंद्र राम ने बताया कि पूरी रात खोज की गई है। किंतु कुछ अता-पता नहीं चल सका। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को जब्त कर थाने लाया गया है।

कार सवार गाड़ी से उतरकर भागने में सफल रहे हैं। गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है। वहीं एक और व्यक्ति रामवृक्ष राम का शव गंडक नदी से बरामद किया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें