विशेष शिविर से गायब रहे कर्मियों से जवाब- तलब
बगहा में महादलित समुदाय के उत्थान हेतु आयोजित विशेष शिविर में कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। 13 पंचायतों में आयोजित शिविर में एक दर्जन कर्मी बिना सूचना के गायब रहे। प्रखंड प्रशासन ने गायब कर्मियों...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। महादलित समुदाय के उत्थान हेतु लगाये जा रहे विशेष शिविर के प्रति कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। शनिवार को बगहा दो प्रखंड के 13 पंचायतों के महादलित बस्तियों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में प्रखंड व पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला से स्तर से किया गया था। लेकिन एक दर्जन कर्मी विशेष शिविर से नदारद रहें। बिना सूचना शिविर से गायब रहने वाले कर्मियों को चिन्हित करते हुए प्रखंड प्रशासन की ओर से उनपर कार्रवाई की कवायद शुरू की गई है। प्रखंड के बीडीओ विद्दु राम ने बताया कि विशेष शरीर से करीब एक दर्जन कर्मी बिना सूचना के गायक थे। ऐसे में गायब कर्मियों को चिन्हित कर उनसे जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि सभी गायब कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ में बताया कि अगर कर्मियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उन पर वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलनाकरने एवं शिविर के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में विभागय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि इसके अलावा आगामी दिनों में आयोजित शिविर में अगर कर्मी गायब मिलते हैं तो इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।