Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNegligence in Utilization of Government Funds by School Principals in Betiah

राशि के उपयोग में लापरवाही पर पांच एचएम से स्पष्टीकरण

बेतिया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा सरकारी राशि के उपयोग में लापरवाहीसामने आई है। जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 28 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
राशि के उपयोग में लापरवाही पर पांच एचएम से स्पष्टीकरण

बेतिया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा सरकारी राशि के उपयोग में लापरवाही सामने आई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा अलका सहाय ने संबंधित विद्यालय प्रधानों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग है। डीपीओ ने कहा है कि जीर्णोद्धार और मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत राशि विद्यालयों के बैंक खातों में भेजी जानी थी। लेकिन प्रधानाध्यापकों ने जीओबी खाते के स्थान पर एसएनए खाता उपलब्ध करा दिया। इसकी वजह से राशि एसएनए खाते में स्वीकृत हो गई और योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो सका। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रधानाध्यापकों को साक्ष्य सहित जवाब देना होगा। तय समय में जवाब नहीं मिलने पर उक्त राशि की कटौती उनके वेतन से की जाएगी। मामले में जिन प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय जोगी टोला देवीपुर मधुबनी,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खजुरिया बहुअरवा लौरिया,राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतिया, प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाहा बाजार बैरिया तथा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यायल सिकटा के एचएम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें