चेकपोस्ट में मारी ठोकर, बड़ा हादसा टला
नौतन के मंगलपुर-गोपालगंज हाइवे पर चेक पोस्ट पर एक कार ने ठोकर मारी जिससे ड्यूटी पर तैनात सिपाही बाल-बाल बच गए। कार ड्राइवर शराब के नशे में था और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पहले भी यहाँ ऐसी...
नौतन। थाना क्षेत्र के मंगलपुर-गोपालगंज स्थित हाइवे किनारे नौतन के चेक पोस्ट पर गुरुवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बुधवार की देर शाम बैरिया से बरात लेकर गोपालगंज की ओर जा रही एक कार ने चेक पोस्ट में ठोकर मार दी। हादसे में ड्यूटी पर तैनात सिपाही बाल बाल बच गये। ठोकर लगने से कार के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए हैं। उसी दौरान बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय व एसडीएम डॉ. विनोद कुमार की गाड़ी गोपालगंज की ओर जा रही थी। चेक पोस्ट पर भीड़ देखकर डीएम ने गाड़ी रोककर होमगार्ड के जवान से पूछताछ की। उन्होंने जल्द ही चेकपोस्ट को ठीक कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद होमगार्ड जवान द्वारा थाने को सूचना दी। थाने का गश्ती दल पहुंच कर कार चालक को अपने कब्जे में लेकर नौतन थाना पर लाया गया। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जब ड्राइवर की मेडिकल जांच करायी गयी है। इसमें वह शराब के नशे में पाया गया है। पुलिस ने चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कार ड्राइवर गजरवा बाजार थाना बैरिया का मंजर आलम बताया गया है। जानकारी के अनुसार हाइवे किनारे बने चेक पोस्ट पर ऐसी घटना एक बार और घटी चुकीं हैं। उस दौरान बेतिया डीएम दिनेश कुमार ने सेंड निर्माण करने का निर्देश भी दिया था। लेकिन अभी तक सेंड निमार्ण नहीं हो पाया। और दूसरी बार फिर कार ने ठोकर मार दिया है। जिससे होमगार्ड जवान दहशत में हैं। सड़क खाली होने की वजह से यहां वाहनों की रफ्तार अधिक होती है। इससे हादसे की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।