Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाNCC Cadets Raise Awareness Against Dowry System in Bihar

एनसीसी दिवस : कैडरों ने निकाली साइकिल रैली

एनसीसी दिवस के अवसर पर 25 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली निकाली। कर्नल सोरेन कुमार पांडेय के नेतृत्व में रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से चंडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 24 Nov 2024 10:02 PM
share Share

बगहा। एनसीसी दिवस के अवसर पर 25 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली। कर्नल सोरेन कुमार पांडेय के निर्देशन में यह रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर चंडी स्थान तक गई। रैली के दौरान एनसीसी ऑफिसर देवीदत्त मालवीय ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज प्रथा एक सामाजिक अभिशाप है। जिसे हमें जड़ से मिटाना होगा। यह परंपरा, जो कभी भेंट देने के रूप में शुरू हुई थी। अब समाज में बुराई बन गई है। युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होना होगा और अपने परिवार व समाज को भी इसके खिलाफ खड़ा करना होगा। दहेज प्रथा का समर्थन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना होगा। इस दौरान कैडेट्स ने दहेज को मिटाना है, समाज को बचाना है जैसे स्लोगन के साथ समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इस रैली में प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में एनसीसी के 62 कैडेट्स ने भाग लिया। इसमें कंपनी सार्जेंट मेजर श्यामू साह, सार्जेंट कृष्णा कुमार, शिवम कुमार, आजाद कुमार, इरशाद अंसारी, विवेक कुमार, मानव कुमार, हिमांशु कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, विशाल तिवारी, चंदन कुमार, अंशु कुमार और रिशु राज की विशेष सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें