Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाNational Quality Monitoring Team Inspects 9 656 Km Road Under PM Gram Sadak Yojana in Yogapatti

क्वालिटी मॉनिटर टीम ने की बन रही सड़क की जांच

योगापट्टी क्षेत्र में नवलपुर से चटकल सिरकहीया जाने वाली 9.656 किलोमीटर की सड़क का निरीक्षण दिल्ली से आई नेशनल क्वालिटी मॉनिटर टीम ने किया। टीम ने सड़क की नाप तोल की और मिट्टी एवं गिट्टी के सैंपल लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 24 Nov 2024 10:50 PM
share Share

योगापट्टी। योगापट्टी क्षेत्र में नवलपुर से चटकल सिरकहीया जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही 9.656 किलोमीटर की सड़क का दिल्ली से आई नेशनल क्वालिटी मॉनिटर टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने सड़क की नाप तोल की और सड़क पर डाली गई मिट्टी और गिट्टी का भी सैंपल लिया। नवलपुर सेमरी चौक से चटकल सिरकहिया जाने वाली 9.656 किलोमीटर की सड़क निमाण का कार्य लगभग सात माह से चल रहा है। इसमें चार किलोमीटर सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सड़क के कार्य होने से लोगों में खुशी है। इस सड़क का कार्य रणवीर निर्माण प्राइवेट लिमिटेड करवा रही है। इसका बजट लगभग बारह करोड़ रुपये का है। योगापट्टी में रविवार को नवलपुर से चटकल सिरकहीया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को नेशनल क्वालिटी मॉनिटर टीम के संजीव लोहान और ग्रामीण विभाग के सहायक अभियन्ता संजय कुमार एवं कनीय अभियंता दीपक चन्द्र सिन्हा के साथ सड़क का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन सड़क को खोदकर मिटटी एवं गिट्टी का सैंपल भी लिया। नेशनल क्वालिटी मॉनिटर टीम के संजीव लोहान ने बताया कि सड़क का सैंपल लिया गया है। जिसको लैब में भेजकर चेक किया जायेगा। ग्रामीण विभाग के सहायक अभियन्ता संजय कुमार ने बताया कि रूटिन चेकिंग हुई है। प्रत्येक चार माह में हो रहे कार्यों की जाती है। उन्होंने बताया कि 9.656 किलोमीटर की सड़क लगभग बारह करोड़ से बनवायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें