Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNarkatiaganj Rail Infrastructure Achievements in 2024 New Train Services and Double Lines

नरकटियागंज-गौनाहा रेलखंड पर 9 साल बाद चली ट्रेन

नरकटियागंज और पश्चिम चंपारण जिले में 2024 में रेल सुविधाओं में कई सुधार हुए। नौ वर्षों के बाद नरकटियागंज गौनाहा रेलखंड पर ट्रेनें चलने लगीं। नए डबल रेल लाइनों का निर्माण हुआ और अमृत भारत एक्सप्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 30 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

नरकटियागंज। रेल सुविधाओं के मामले में नरकटियागंज समेत संपूर्ण पश्चिम चंपारण जिले के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियों से भरा पूरा रहा। वर्षों से अटकी पड़ी कई समस्याएं दूर हुईं तो कई का आगाज भी हुआ। करीब नौ वर्षों के बाद नरकटियागंज गौनाहा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। 22 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन के लिए वर्ष 2014 में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। वर्ष 2024 में नरकटियागंज व चमुआ,भैरोगंज व खैरपोखरा,हरीनगर व भैरोगंज, बगहा व वाल्मीकिनगर,कुमारबाग व चनपटिया तथा चनपटिया व साठी के बीच डबल रेल लाइन पर ट्रेनें चलने लगीं। वहीं अक्टूबर 2024 में नरकटियागंज तथा दरभंगा के बीच डबल रेल लाइन बनने की स्वीकृति मिलने के साथ ही राशि भी आवंटित कर दी गई। इसके पूर्व वाल्मीकिनगर व गोरखपुर कैंट के बीच डबल रेल लाइन निर्माण के लिए राशि का आवंटन हुआ। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर व वाल्मीकिनगर के बीच डबल रेल लाइन का निर्माण अंतिम चरण में है। वहीं वाल्मीकिनगर व गोरखपुर कैंट के बीच निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विदा हो रहे वर्ष में जिलावासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गिफ्ट मिला। दरभंगा व आनंद विहार के बीच चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या होकर चलती है। जिला मुख्यालय बेतिया में वर्षों से अटके पड़े दो रेल ओवरब्रिज में से एक बेतिया-लौरिया आरओबी की सुविधा उपलब्ध हुई। दूसरे आरओबी का लाभ भी जिलावासियों को शीघ्र ही मिलने वाला है। बहुत हद तक बेतिया में जाम से निजात मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें