पैक्स चुनाव : 215 ने कटायी एनआर रसीद,नामांकन आज से
नरकटियागंज में 22 पैक्सों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो रही है। अब तक 215 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए...
नरकटियागंज। प्रखंड के 22 पैक्सों में होने वाले पैक्स चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो रही है। नामांकन को लेकर अबतक 215 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया हैं। निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि अबतक परोराहा पैक्स को छोड़ शेष सभी पैक्सों के अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया हैं। उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग अलग काउंटर बनाये गए हैं। वहीं मुख्य द्वारा पर बैरिकेटिंग करते हुए पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। आरओ श्री सिंह ने बताया कि नामांकन के दौरान विधी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ड्रॉप्ट गेट बनाया गया है। ताकि नामांकन के दौरान अनावश्यक भीड़ जमा न हो सके। उम्मीदवारों से नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। गौरतलब हो कि नरकटियागंज में कुल 27 पैक्स हैं। इनमें से 22 में ही चुनाव कराया जा रहा है। यहां चुनाव प्रथम चरण में 26 नवंबर को होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।