Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNarkatiaganj PACS Elections Final Nomination Day Sees Four for President and Seven for Executive Member

अध्यक्ष पद के लिए पड़ा एक नामांकन

नरकटियागंज में पैक्स चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात नामांकन दाखिल किए गए हैं। चुनाव 8 मार्च को होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष पद के लिए पड़ा एक नामांकन

नरकटियागंज। पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पड़ा है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पड़े थे और सोमवार को एक नामांकन को मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन पत्र पड़े हैं। जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल सात नामांकन पड़े हैं। चुनाव 8 मार्च को होगा। चुनाव के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना भी करा ली जाएगी। नरकटियागंज में महज एक केसरिया पैक्स में चुनाव होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें