सामुदायिक भवन में चल रहा है अंचल
नरकटियागंज में अंचल कार्यालय सामुदायिक भवन में तीन वर्षों से संचालित हो रहा है। स्पेस की कमी के कारण अंचल कर्मियों को कार्यालय संचालन में परेशानी हो रही है। पहले अंचल कार्यालय एक अलग भवन में था, लेकिन...
नरकटियागंज। नरकटियागंज में करीब तीन वर्षों से अंचल कार्यालय सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है। स्पेस कम होने से अंचलकर्मियों को कार्यालय संचालन में परेशानी आ रही है । अंचल कार्यालय पहले प्रखंड कार्यालय के पास ही एक अलग भवन में संचालित होता था। प्रखंड परिसर में ही एक अन्य अलग भवन में अनुमंडल कार्यालय संचालित होता था। लेकिन बाद में अनुमंडल कार्यालय भवन का अलग निर्माण हो जाने के बाद वहां से अनुमंडल कार्यालय नए भवन में आ गया। अनुमंडल कार्यालय वहां से हटने के बाद उसमें अंचल कार्यालय करीब एक दशक तक चलता रहा। उसी भवन में सीओ का कार्यालय कक्ष भी था। भवन टूटने के बाद अंचल कार्यालय सामुदायिक भवन में शिफ्ट हो गया। सामुदायिक भवन में ही रिकॉर्ड रूम में सीओ का कार्यालय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।