नरकटियागंज में घर-घर कचरे का उठाव शुरू हुआ
नरकटियागंज नगर परिषद 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए प्रतिबद्ध है। सभापति रीना देवी ने कहा कि शहर की साफ-सफाई में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। 25 लोडर टेम्पो की खरीद की गई है, जो...
नरकटियागंज। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद प्रतिबद्ध है। साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर किया जा रहा है। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नरकटियागंज अव्वल आ सके और इसकी रैंकिंग में सुधार हो। उक्त बातें सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभापति रीना देवी ने कहीं। उन्होंने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने की मुहिम में आम जन की भागीदारी भी आवश्यक है। नागरिकों के सहयोग के बिना इस मुहिम को सफल बनाना नामुमकिन है। उन्होंने बताया कि डोर- टू - डोर कचरा उठाव के लिए 25 लोडर टेम्पो की खरीद हुई है। सभी 25 वार्डों में एक- एक टेम्पो दिया जाएगा। उप सभापति पूनम देवी ने कहा कि बड़े वाहन संकीर्ण गलियों में नहीं जा पाते थे। अब छोटे टेम्पो के आ जाने से डोर- टू - डोर कचरा उठाव नियमित होगा। इससे पहले विधिवत पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़ा गया। इसके बाद सभी नए लोडर टेम्पो को हरी झंडी दिखाकर वार्डों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतिदिन सुबह में वाहन चालक लोगों के घर तक पहुंचकर कचरा संग्रह करेंगे। नगर वासियों को गीले तथा सूखे कचरे को अलग अलग रखना चाहिए। ताकि कचरा प्रॉसेसिंग में आसानी हो और शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाया जा सके। इस अवसर पर स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, हरिशंकर प्रसाद, राजेश गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।