कचरे के ढेर से रेल यात्रियों को परेशानी
नरकटियागंज जंक्शन के पास कचरे के ढेर से यात्रियों को परेशानी हो रही है। एसएसई कार्यालय के समीप यह स्थान कचरा डंपिंग यार्ड में बदल गया है, जिससे बदबू फैल रही है। यात्रियों का कहना है कि कचरे के प्रबंधन...
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन के आर पी एफ पोस्ट से पूर्व स्थित पुराने एसएसई कार्यालय के समीप कचरों के ढेर से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वह स्थान एक तरह से कचरा डंपिंग यार्ड में तब्दील हो गया है। इससे बदबू फैल रही है। रेल यात्रियों ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन से निकलने वाले कचरे के बेहतर प्रबंधन की कमी के कारण रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। रेल यात्रियों ने बताया कि एसएसई कार्यालय के समीप कचरा के खुले क्षेत्र में रखे जाने के कारण मवेशी द्वारा उसे बिखेर दिया जाता है। जानकारों का कहना है कि विभागीय निष्क्रियता की वजह से लंबे समय तक वहां से कचरा का उठाव नहीं होता है। इस वजह से वहां से गुजरने वाले रेल यात्रियों के साथ आम लोगों एवं राहगीरों को परेशानी हो रही है। जानकार बताते हैं कि नरकटियागंज जंक्शन की साफ-सफाई की जिम्मेवारी एक एनजीओ के पास है। किंतु एनजीओ द्वारा कचरा की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसपर अनेक रेल यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है। इस संबंध में सी एच आई आनंद कुमार ने बताया कि कुछ अंतराल के बाद वहां से कचरा का उठाव कर लिया जाता है। यदि वहां लंबे समय से गंदगी है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
‘
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।