रेल टिकट लेने में हो रही परेशानी
नरकटियागंज जंक्शन पर रेल टिकट के लिए लगी एटीभीएम मशीन खराब हो गई है, जिससे यात्रियों को टिकट लेने में कठिनाई हो रही है। एक मशीन पूरी तरह से खराब है, जबकि दूसरी में लाइट जल रही है लेकिन टिकट नहीं कट...
नरकटियांगज। रेल टिकट के लिए नरकटियागंज जंक्शन पर लगा एटीभीएम मशीन खराब है। इससे रेल यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी हो रही है। रेल यात्रियों ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन के पुराने टिकट काउंटर में दो एटीभीएम मशीन लगे हैं। इसमें से एक मशीन पूरी तरह खराब है दूसरे में लाइट दिख रही है लेकिन रेल टिकट नहीं कट पा रहा है। इससे उन्हें लाइन में लगकर टिकट लेने की मजबूरी से जुझना पड़ रहा है। यात्री विनोद कुमार व रोहित शर्मा ने बताया कि उत्तर दिशा की ओर से आने वाले लोग पुराने टिकट काउंटर से ही टिकट लेते हैं। ऐसे में यहां हमेशा भीड़ ही रहती है। एटीभीएम मशीन ठीक रहने पर टिकट लेने की लाइन छोटी होती है किंतु जबसे मशीन खराब हुआ है तब से टिकट लेने की लाइन लंबी रह रही है। वाणिज्य अधीक्षक सुषमा देवी ने बताया कि एटीभीएम मशीन दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।