Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNarkatiaganj Faces Train Service Issues to South India Commuters Struggle

दक्षिण भारत के लिए एक भी ट्रेन नहीं होने से परेशान हैं प्रवासी

नरकटियागंज जंक्शन से दक्षिण भारत के लिए कोई ट्रेन नहीं चलने से लोग परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लाखों प्रवासी कामगार दक्षिण भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 2 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन होकर दक्षिण भारत के राज्यों के लिए एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रेल अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कई बार इस मुद्दे को उठाया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नतीजा है कि जिले के लोगों को दक्षिण भारत के राज्यों में जाने के लिए दूसरी जगहों पर जाकर ट्रेन से यात्रा करने की मजबूरी उठानी पड़ रही है। कई लोगों ने बताया कि दक्षिण भारत के राज्यों में पश्चिम चंपारण जिले के लाखों लोग प्रवासी के तौर पर रह रहे हैं। खासकर केरल,तमिलनाडु, बेंगलुरु और हैदराबाद में यहां के कामगारों की संख्या बहुत ज्यादा है। किंतु सीधी ट्रेन नहीं होने से ऐसे लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। लौरिया के राजेंद्र पासवान ने बताया कि उसके गांव के करीब चार दर्जन से अधिक लोग केरल में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं। किंतु सीधी ट्रेनों की कमी से चाहकर भी वे समय से घर नहीं आ पाते हैं। यही स्थिति अपने काम पर जाने में भी होती है। चमुआ के मोहम्मद इश्तियाक व मुन्ना मियां ने बताया कि सीधी ट्रेन के अभाव में वेलोग बहुत ही अपने घर आ पाते हैं। सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण उन्हें हैदराबाद से तीन जगहों पर ट्रेन बदलना पड़ता है। गौनाहा के अवधकिशोर महतो समेत कई लोगों ने बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली,पंजाब,महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत के अन्य जगहों के लिए नरकटियागंज से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है,उसी प्रकार से दक्षिण भारत के लिए होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें