नौखनिया में उफान से मर्जदवा का संपर्क कटा
लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के मर्जदवा बाजार के पूरब, उत्तर और पश्चिम से होकर गुजरने वाली नौखनिया नदी, करताहा और हरपतबेनी नदियों में आयी उफान से मर्जदवा बाजार का संपर्क कट गया है। जैसे तैसे लोग जान...
लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के मर्जदवा बाजार के पूरब, उत्तर और पश्चिम से होकर गुजरने वाली नौखनिया नदी, करताहा और हरपतबेनी नदियों में आयी उफान से मर्जदवा बाजार का संपर्क कट गया है। जैसे तैसे लोग जान जोखिम में डालकर मर्जदवा बाजार आ जा रहे हैं।
वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद है। नदी में बनाये गये डायवर्सन पर तीन फीट पानी चल रहा है जिससे गाड़ियों का आवागमन ठप है। बाइक सवार और लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं। करताहा नदी में आयी उफान से सगरौवा के पास जर्जर स्करू पाइल पुल पर खतरा मंडरा रहा है जिससे डर कर वाहन मालिक नहीं आ रहे हैं। वहीं हरपतबेनी नदी के जलस्तर में वृद्धि से मैनाटाड़ के लोगों का मर्जदवा आना बंद हो गया है। मर्जदवा के रास्ते बंद होने से एक तरफ से अनुमंडल जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। हम के प्रखंड अध्यक्ष शेख बहारूल,सफीउरहमान, सुरेश साह, मुखिया बबीता देवी आदि ने बताया कि नौखनिया नदी पर विगत कई वर्षों से पुल टूटा हुआ है। हमलोगों का मुख्य बाजार मर्जदवा है लेकिन जाने का रास्ता बंद होने से काफी परेशानी हो रही है।
सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी:
प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार हो रही बारिश से बसंतपुर गांव में गन्ना व धान की फसल ओरिया नदी के पानी में डूब गयी है। शेखवा बसंतपुर गांव के लोग एक बार फिर बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गये हैं। पिछले साल 2017 में आयी भीषण बाढ़ से बसंतपुर गांव में काफी नुकसान हुआ था। ग्रामीण एनुलहक अंसारी, शेख कामिल, फिरोज आलम शेख निजामुद्दीन, जावेद अख्तर, नेसार अंसारी, मुसदर इकबाल आदि ने बताया कि पिछले साल बाढ़ हम लोग के गांव में काफी परेशानी हुई थी। इस साल भी फसल पानी में डूब गया है। बारिश नहीं रुकी गांव के लोगों को एक मात्र विकल्प पलायन ही बचेगा।
बारिश से घर गिरा, महिला चोटिल: विगत चार दिनों से प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ की आशंका से सभी लोग भयभीत हैं। वही मैनाटांड़ महादलित बस्ती में सोमवार की रात खपड़ानुमा घर गिर जाने से एक महिला चोटिल हो गयी। घायल महिला शिवरतन मांझी की पत्नी रामजानो देवी बतायी जाती है। किस तरह लोगों ने महिला को को गिरे हुये घर से निकाला और अस्पताल ले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।