तीन दिनों से लापाता युवक का शव पेड़ से लटका मिला शव
बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र में मझौवा नहर के पास 30 वर्षीय युवक जतन बीन का शव बरामद हुआ है। उसके छोटे भाई ने बताया कि जतन मानसिक रूप से अस्वस्थ था और तीन दिन पहले गायब हो गया था। पुलिस ने इसे...
बगहा। लौकरिया थाना क्षेत्र के मझौवा नहर के पास एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पहचान नौरंगिया निवासी जतन बीन 30 वर्ष पिता मग बीन के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई चोकट बीन ने बताया कि जतन की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी। वह बार बार घर से भाग जा रहा था। चंदा इकट्ठा कर उसका इलाज चल रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि तीन दिन पूर्व वह घर से अचानक गायब था। जिसकी खोज की जा रही थी। गुरुवार को सुबह में पुलिस द्वारा सूचना मिली कि मझौव के पास एक पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है। वहां जाने पर पता चला कि शव उसके भाई जतन का है। मृतक के परिजन मौत के मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। गौरतलब हो कि जतन बिन तीन भाइयों और तीन बहनों में माझिल था। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे भी हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर, लौकरिया थानाध्यक्ष अमन ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।