Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMy Doordarshan Mera Vidyalaya airs from May 4

मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय का प्रसारण चार मई से

माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए डीडी बिहार पर पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षण कार्यक्रम मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय का प्रसारण 11.05 से 12.00 बजे तक की अवधि में 20 अप्रैल से किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 30 April 2020 09:22 PM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए डीडी बिहार पर पाठ्य पुस्तक आधारित शिक्षण कार्यक्रम मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय का प्रसारण 11.05 से 12.00 बजे तक की अवधि में 20 अप्रैल से किया जा रहा है। प्रारंभिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी इसी प्रकार का कार्यक्रम 4 मई से डीडी बिहार पर प्रसारित किया जाना है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी डीडी बिहार पर पाठ्य पुस्तक पर आधारित शिक्षण संस्थान कार्यक्रम मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय का प्रसारण, पुन: प्रसारण 4 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। जारी निदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रसारण का समय 09.02 बजे से 10.00 बजे तक किया जायेगा। इसी तरह माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रसारण का समय 11.05 बजे से 12 बजे तक एवं पुन: प्रसारण अपराह्न 3.05 बजे से 4 बजे अपराह्न तक किया जायेगा। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रसारण का समय पूर्वाह्न 10.05 बजे से 11.00 बजे तक एवं पुन: प्रसारण अपराह्न 04.05 बजे से 5 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रधान को इस कार्यक्रम के प्रसारण, पुन: प्रसारण की सूचना अपने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मोबाइल, एसएमएस, व्हाट्एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से देते हुए विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम को देखे जाने का अनुश्रवण करने के लिए कहा गया है। जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने घर पर ही इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें