जीविका दीदियां कर रही मस्क निर्माण व वितरण
बेतिया | बेतिया कार्यालय जीविका दीदियों ने कोरोना को हराने के लिए बड़ी...
बेतिया | बेतिया कार्यालय
जीविका दीदियों ने कोरोना को हराने के लिए बड़ी संख्या में मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया है। जीविका दीदियों द्वारा दिन-रात एक कर मास्क निर्माण एवं वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस दिशा में बगहा 1,बगहा 2, बैरिया ,बेतिया सदर, रामनगर चनपटिया ,मझौलिया,नौतन,भितहा,लौरिया, नरकटियागंज, मैनाटांड़ एवं सिकटा के संकुल संघों तथा ग्राम संगठनों द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जीविका दीदियों द्वारा इस चरण में अब तक दो लाख पच्चीस हजार मास्क का निर्माण करते हुए इसका वितरण किया जा रहा है। इस कार्य मे अब तक कुल 472 जीविका दीदियों को शामिल किया गया है।इस संबंध में सत्याग्रह संकुल संघ के अध्यक्ष सीमा कुमारी बताती हैं कि हम सभी दीदी स्वेच्छा से आगे आकर मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया है जिससे कोरोना से लड़ने में हमे कामयाबी मिलेगी साथ ही महामारी के इस दौर में भी गरीब दीदियों को आय का एक साधन मिल रहा है। कर्मभूमि की अध्यक्ष पूजा कुमारी बताती हैं कि हम सभी सुबह से मास्क निर्माण सेंटर पर आकर सेंटर की साफ सफाई करते हुए मास्क निर्माण के कार्य में लग जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।