Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMurder of Sanjeev Varma in Narkatiaganj Police Action Intensifies

सभापति के पुत्र समेत दो नामजद

नरकटियागंज में कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। उनकी पत्नी निशा वर्णवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। मोहित राज को गिरफ्तार कर लिया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 18 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
सभापति के पुत्र समेत दो नामजद

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के पुरानी बाजार वार्ड नं. 1 निवासी कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णवाल की हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में संजीव की पत्नी निशा वर्णवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। नगरपरिषद की सभापति रीना देवी व राजेश श्रीवास्तव के पुत्र पांडेय टोला निवासी सत्यम श्रीवास्तव तथा सोनारपट्टी चौक वार्ड नं. 15 निवासी लालबाबू प्रसाद के पुत्र मोहित राज व चार अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है। मोहित राज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस हत्याकांड में शामिल चार अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। तकनीकी शाखा की टीम के साथ मिलकर एसआईटी की टीम अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही हैं। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफआईआर में निशा ने बताया है कि वे पति के साथ 5.17 बजे घर से निकली। 5.30 में चार अपराधियों ने उनपर तथा पति पर हमला बोल दिया। दो अपराधियों ने निशा को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य अपराधियों ने चाकू व गोली से उनके पति पर हमला बोल दिया। घटना को अंजाम दे अपराधी लाल रंग की बाइक से फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया और 112 की टीम को फोन से घटना की सूचना दी। आसपास के लोगो ंने उनके पति को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गयी। घटना कारण यह है कि जिस जमीन पर उनका घर हैं उस जमीन को पांडेय टोला निवासी राजेश श्रीवास्तव के पुत्र सत्यम श्रीवास्तव तथा सोनारपट्टी चौक निवासी मोहित राज अपना बताते हुए धमकी दिये थे। बोला था कि इस जमीन पर घर बनाओगे तो हत्या कर देंगे। दोनों ने साजिश के तहत चार अपराधियों से मिल हत्या करा दी। मोहित को हत्याकांड में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।एफआईआर मृतक की पत्नी निशा वर्णवाल के आवेदन पर दर्ज की गई है।इसमे सोनार पट्टी रोड के मोहित राज समेत पांच को आरोपित किया गया है।पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार मोहित कुमार को जेल भेज दिया है।एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।उसने दो नामजद समेत चार को आरोपित किया है।पहले आरोपित मोहित राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अन्य की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।एसडीपीओ से घटना के कारणों के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया।कहा कि तकनीकी टीम द्वारा अनुसंधान जारी है।शीघ्र ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा।गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह टीपी वर्मा कॉलेज गेट के सामने पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक को निकले बिजली विभाग कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल को एक बाइक पर सवार चार अपराधियो ने घेर कर पहले चाकू से गोदा और गोली मारकर हत्या कर दी थी।मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी।इसमे घटना के दिन ही मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।बाद में अन्य तीन लोग भी हिरासत में लिए गए।इसमें नामजद मोहित को जेल भेज दिया गया है और हिरासत में लिए गए अन्य से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें