चाकू मारकर हत्या आधा दर्जन पर एफआईआर
जगदीशपुर के खलवा गहिरी वार्ड में बीए छात्र अब्दुल खालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब्दुल कादिर की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और...
जगदीशपुर। जगदीशपुर के खलवा गहिरी वार्ड-15 में बीए के छात्र अब्दुल खालिक उर्फ ओसामा (20) की गुरुवार देर शाम चाकू मार की गयी हत्या में छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। शव का पोस्टमार्टम रात में ही जीएमसीएच में कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि अब्दुल खालिक की हत्या के मामले में बड़े भाई अब्दुल कादिर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें खलवा गहीरी निवासी गुलफाम अंसारी, सदरे आलम, शारूफ अंसारी, मजोबिर अंसारी, आमना खातून व बैरिया थाने के आशाराम पठखौली के फिरोज अंसारी उर्फ अनवारूल को अभियुक्त बनाया गया है। घटनास्थल की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने की है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू व धारदार चाकू जब्त किया गया है। एफआईआर के लिए दिये आवेदन में अब्दुल कादिर ने बताया है कि उनका छोटा भाई अब्दुल खालिक संध्या 6.30 बजे बहन की शादी को लेकर शमीम अंसारी के यहां से अपने दरवाजे पर टेंट का सामान ला रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे अभियुक्तों ने अब्दुल खालिक को मो. जाम के घर के सामने घेर लिया। वे लोग बोलने लगे कि तुम गुलफाम के अश्लील तस्वीर को देखकर उसे बोल रहा था कि ऐसी हरकत करना उचित नहीं है। गुलफाम व उसके परिवार के लोगों से दो माह पूर्व मेरे भाई अब्दुल खालिक का झगड़ा हुआ था। जिसपर गुलफाम ने जान मारने की धमकी दी थी। इसी कारण से नामजद अभियुक्तों ने साजिश रचकर उसे रास्ते में रोका। गुलफाम अंसारी ने लोहे का चाकू निकालकर सिर के पिछले हिस्से में गर्दन के पास घुसा दिया। जिससे खून निकलने लगा और अब्दुल खालिद घटना स्थल पर ही गिर गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
आरोपी की गिरफ्तारी होने पर शव दफनाने की बात पर अड़े थे परिजन :
जगदीशपुर के खलवा गहिरी निवासी अब्दुल खालिक का शव गुरुवार की रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। अब्दुल खालिक का शव घर पर पहुंचते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों का रोकर बुरा हाल था। शुक्रवार को परिजनों ने अब्दुल खालिक के शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करने की बात कही, जब तक पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है। थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक परिजनों को समझा रहे थे। थाने में मौजूद परिजन इस बात पर अड़े थे कि गिरफ्तारी होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिजनों को समझाने में जुटे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।