Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMunicipal Team to Remove Encroachments on Small Ramna Road in Bettiah

छोटा रमना जाने वाले रास्ते से शीघ्र हटेगा अतिक्रमण

बेतिया में, नगर निगम की टीम छोटे रमना जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाएगी। यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना और मछली बाजार को स्टेडियम रोड से हटाने की सहमति दी। इस कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
छोटा रमना जाने वाले रास्ते से शीघ्र हटेगा अतिक्रमण

बेतिया, एक संवाददाता। छोटा रमना जाने वाले रास्ते से नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी। अतिक्रमण हटने से यहां के व्यवसायियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने मीनाबाजार व्यवसायी संघ के सभागार में रविवार को कहीं। वे हिन्दुस्तान अखबार में छोटा रमना के व्यवसायियों की परेशानियों की खबर का संज्ञान लेकर व्यवसायी संघ से बात करने पहुंचे थे। इस मामले को बोले बेतिया के 22 जनवरी के अंक में प्रमुखता से उठाया गया था। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता तथा सचिव रिंकू कनौजिया की मौजूदगी में व्यवसायियों की समस्या को उन्होंने सुना। श्री सिंह ने बताया कि स्टेडियम रोड में फुटपाथ पर एक तरफ सब्जी तथा दूसरी तरफ मछली का बाजार लग जाने के कारण व्यवसायियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए नगर निगम के आयुक्त से बात की गयी है। यह सहमति बनी है कि मीना बाजार के अंदर बने मछलीहट्टा में ही मछली का बाजार लगेगा। मछली बाजार को स्टेडियम रोड से हटाकर वहां शिफ्ट किया जाएगा। व्यवसायियों ने डीएसपी से कहा कि रात्रि गश्ती में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। डीएसपी ने कहा कि नगर पुलिस की टीम के साथ-साथ 112 की टीम लगातार यहां गश्त कर रही है। किसी तरह की अपराधिक वारदात नहीं हुई है। पुलिस व्यवसायियों के साथ-साथ आमजनों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। व्यवसायियों ने डीएसपी से कहा कि इस रास्ते पर 10 बजे तक भारी मालवाहकों का परिचालन करने की अनुमति दी जाए। डीएसपी ने कहा कि यह संभव नहीं है। बैठक के दौरान व्यवसायी धर्मेश कुमार, राजीव कुमार, श्याम राज, राजन कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, मनीष माधोगढ़िया आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें