Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाMunicipal Committee Meeting in Narakatiaganj Focuses on Cleanliness and Winter Aid

कचरा उठाव के लिए दिसंबर में निकाली जाएगी निविदा

नरकटियागंज में नगर परिषद की स्थाई समिति की बैठक हुई। इस बैठक में शहर की साफ-सफाई और विकास के लिए प्रस्ताव लिए गए। सभापति रीना देवी ने एनजीओ द्वारा कचरा उठाव की समय सीमा खत्म होने की बात कही और नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 23 Nov 2024 09:27 PM
share Share

नरकटियागंज। नगर परिषद की सशक्त स्थाई समिति की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में शहर के विकास एवं साफ सफाई आदि को लेकर प्रस्ताव लिए गए। सभापति रीना देवी ने कहा कि वर्तमान में जिस एनजीओ द्वारा शहर में डोर- ट- डोर कचरा उठाव एवं साफ-सफाई किया जा रहा है, उसकी समय सीमा अगले महीने समाप्त हो रही है। समय रहते नए सिरे से इसकी निविदा निकाली जानी चाहिए। ताकि नगर में साफ-सफाई व्यवस्था में रुकावट पैदा ना हो। ससमय निविदा निकालने को लेकर रणनीति तैयार की गई। साथ ही सभापति ने कहा कि शहर में ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू हो गया है। ऐसे में शहर में जरूरतमंद गरीबों के बीच कंबल वितरण करने, चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरा को अपडेट रखने की जरूरत है। इन सभी कार्यों को लेकर उन्होंने प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। बैठक में उपसभापति पूनम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता ऋतु आर्या, सशक्त स्थाई समिति सदस्य अंचला देवी, निरुपमा वर्मा, रिंकू देवी एवं नप कर्मी मीनाक्षी कुमारी उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें