डाउन सप्तक्रांति आठ घंटे लेट खुली
नरकटियागंज जंक्शन पर शनिवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 05284 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 घंटे की देरी से चली। यात्रियों को घर लौटने में...
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें शनिवार को घंटों विलंब से चली। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 05284 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शनिवार को करीब 22 घंटे की देरी से हुआ। वहीं आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन करीब 8 घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन करीब 3 घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 05283 क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन करीब तीन घंटे की देरी से हुआ। ट्रेनों के देरी से परिचालन के कारण पर्व घर लौटने वाले समेत अन्य यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।