Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाMinor Rescued at Narkatiaganj Junction Reunited with Parents

भटके नाबालिग को लेकर वीडियो वायरल

नरकटियागंज जंक्शन पर एक नाबालिग को यात्रियों ने बचाया। चाइल्डलाइन और रेल पुलिस की मदद से उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया गया। वायरल वीडियो में बताया गया है कि बच्चे को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 10 Nov 2024 09:46 PM
share Share

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन पर घर से भटककर पहुंचे एक नाबालिग को यात्रियों की मदद से चाइल्डलाइन के हवाले किया गया है। इसके बाद रेल पुलिस के सहयोग से नाबालिग को उसके अभिभावक को सौंप दिया गया है। दरअसल इस घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बताया जा रहा है कि बच्चे को अज्ञात व्यक्ति के चंगुल से मुक्त कराया गया है। हालांकि वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वायरल वीडियो के मुताबिक साठी थाना के चांद बरवा गांव निवासी मुगलआज़म का 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र नरकटियागंज जंक्शन के क्रू लाबी नियंत्रक कार्यालय के समीप रात्रि में कुछ लोगों के बीच मौजूद है। उसमें कहा जा रहा है कि बहला फुसला कर उसे कोई ले जा रहा था। लेकिन रेल यात्रियों ने उसे मुक्त कराया गया है।सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन व रेल पुलिस ने उक्त बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि भटके हुए बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चा अपने घर पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें