Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMillions enter the house through the roof in Bariya

बैरिया में छत के रास्ते घर में घुस लाखों की चोरी

इनरवा थाना के बैरिया गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरो ने अमेरिका पटेल के घर में छत के रास्ते घुसकर लाखों रुपये के ज़ेवरात सहित अन्य सामान को चुरा लिया है। घटना के वक्त घर में अमेरिका पटेल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 20 Aug 2020 10:43 PM
share Share
Follow Us on

इनरवा थाना के बैरिया गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरो ने अमेरिका पटेल के घर में छत के रास्ते घुसकर लाखों रुपये के ज़ेवरात सहित अन्य सामान को चुरा लिया है। घटना के वक्त घर में अमेरिका पटेल की पत्नी व दो बच्चे थे। जबकि गृहस्वामी किसी काम से अपने ससुराल गये थे। इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक चोरी के इस मामले में कोई आवेदन उन्हें नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामला यह है कि अमेरिका पटेल अपने ससुराल गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी तथा दो लड़के सोए हुए थे। दोनों लड़के जिस घर में सोए थे उसी घर में छह पेटी व एक सूटकेस में सोने व चांदी के जेवरात रखा हुआ। सभी पेटी व सूटकेश को चोरों ने घर के बगल में गन्ने के खेत में ले जाकर सभी जेवरात व पैसा निकाल फरार हो गए। भागिरथी देवी ने बताया कि लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये की चोरी हुई है। वही बीती रात इनरवा बाजार में कुशवाहा बीज भंडार के दुकान मे वेटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने 15 हजार रुपया चुरा लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें