Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMeeting Held to Promote Sports Talent in Rural Schools under Torch Program

मशाल 24 को सफल बनाने के लिये हुई बैठक

रामनगर में शनिवार को डीएसओ विनोद पंड़ित की अध्यक्षता में मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में मशाल खेल कार्यक्रम और छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण पर चर्चा की गई। 14 से 16 वर्ष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 18 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

रामनगर। प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को डीएसओ विनोद पंड़ित की अध्यक्षता में मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई। ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभा के बढ़ावा के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे मशाल कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक के दौरान एच एम को जानकारी दी गई। बैठक में छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण करने के बावत अधिकारियों ने बताया। साथ ही स्कूल अवधि में कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों को खेल के अनुसार समय देकर निपुण बनाने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिया। अधिकारियों ने बताया कि मशाल खेल कार्यक्रम में 14 से 16 आयुवर्ग के बच्चे हिस्सा लेंगे। प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले छात्र ज़िले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्य में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे । बैठक में एच एम ओबैदुर रहमान , विपिन गुप्ता, कृष्णा कुमार, उपेन्द्र राय, छोटेलाल राय , नागेंद्र महतो, विनोद कौशल, राजेश कुमार, छठु राम, शिवेंदर कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, अवधेश राम, नंदकिशोर राय व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें